जल श्री कृष्ण खेत का पानी खेत में और गाँव का पानी गाँव में बनासकांठा के थराद तालुक़ाके वाडिया गाँव में 200 ऐकरमें VSSM के अभियान द्वारा खेत का पानी खेत में और गाँव का पानी गाँव में आज केंद्र सरकार के अधिकारी द्वारा मुलाक़ात की गई।

Green Deesa अभियान अंतर्गत वृक्षरोपण की जगह ड्रिप इर्रिगेशन से वृक्ष जतन किया जायेगा। पौधा तभी लगाये जब आप उसमें पानी और खाद देने में सक्षम हो। सिर्फ़ एक सेल्फ़ी के लिये नर्सरी में पल रहे नन्हें पौधे की जान मत लेना।

डीसा शहेरमें गुजरात सरकार द्वारा 22 करोड़ की लागतसे बन रहे सुवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर मुलाक़ात की और आने वाले समय में डीसा शहेर को गंदकि मुक्त डीसा और खुली गटर मुक्त शहर बनने का सपना होगा साकार। में गुजरात सरकार का बहुत आभार प्रगट करता हु।