7Skill Foundation आपके विचारों को देगा नई उड़ान।

‎7Skill Foundation आपके विचारों को देगा नई उड़ान।

हम आशा रखते हैं कि आप बच्चो के नवाचार इकठ्ठा करने में सहायक बनेंगे।बच्चो से नवाचार प्राप्त करने के लिए आप इस क्रम में बढ़े गए तो आसानी होगी।

आप से निवेदन हैं।आप के घरमें नवाचार की चर्चा करें।
हम ऐसा करते हैं।एक दो सवाल रखे।ये सवाल ऐसे हो कि आप स्थानिक समस्या से जुड़े हो।

ऐसे सवाल करें…

1.अगर रास्तेमें साइकल का पंक्चर हो जाये तो…

2.सायकल के साथ चलाने के अलावा और क्या क्या हो सकता हैं?

3.अगर कोई चीज गुमने से ऊर्जा पैदा होती हैं तो उसके अन्य अवकाश कोनसे हैं।

4.कैसा शौचालय बनाया जाए कि पानी की खपत कम करे?

5.दिव्यागों के लिए शौचालय की क्या डिजाइन हो सकती हैं।

6.अगर कोई बच्चा सुन नही सकता तो वो एड्रेस कैसे पूछेगा ओर बताएगा।

7.डिब्बेमें से तेल निकाल ते समय तेल बिगड़े नहीं इस के लिए क्या क्या हो सकता हैं?

8.विकलांग व्यक्ति को कार या मोटर साइकिल पर बिठाने के लिए विशेष यंत्र।

9.ICT के उपकरण के इस्तमाल करने में विकलांग व्यक्तियो को सहायक उपकरण।

10.शिखने के तरीके को रोचक बनाने हेतु सहपाठी क्रिया,प्रक्रिया।

ये सवाल सिर्फ दिशा निर्देश करते हैं।ऐसे सवाल के बाद दूसरे चरण में इस में क्या क्या उपलब्ध हैं उसके बारे में आप उनसे चर्चा करें।

ॐ शांति…

आप को सिर्फ चर्चा करनी हैं।कोई सोच या दिशा का निर्देश करना हैं।आप लोकसभा में स्पीकर की तरह संचालन करें आपको कोई दिशा निर्देश नहीं देना हैं।

अब आप बच्चो को खुला छोड दीजिए।उनके आसपास भी कई समस्या होगी।उन्हें उनके सवाल के लिए जवाब या कोई रास्ता सोचने को कहिए।इस के लिए उन्हें 30 मिनिट का समय दीजिए।

बादमें सभी बच्चे ग्रूपमें अपना प्रेजेंटेशन करेंगे।जो भी अच्छे विचार आपको लगते हैं उसमें संम्भावना न दिखे फिरभी आप नए विचारको एकत्रित करें।

आप की सहाय से बच्चो के जो नवाचार मिलेंगे उनको 7Skill Foundation & srushti foundation के मार्गदर्शन से उन्हें IGNIT एवॉर्ड के लिए NIF को भेजे जाएंगे।

आप सभी से ये अनुरोध हैं कि आप बच्चो के विचारों के नवाचार को इकट्ठा करने में सहयोग करें।

आप आपके घर परिवार के,सोसायटी या पडोशी के या कोई भी बच्चो के नवाचार भेज सकते हैं।
आप से उम्मीदे हैं।

“आइये हम साथ मिलकर करे नये भारत का निर्माण”

https://docs.google.com/forms/d/1GHNWcdTic2gbt5BFOP3QNHkdf0GsJVbWJSp_AuAw9fw/viewform?chromeless=1&edit_requested=true#responses

Mail id: Info@7skill.in पर अपने नए विचार भेजे।
M.9925044838
www.pravinmali.com

Leave a Reply